Our Products
Use this essential product in life and earn credits for promoting this indiginous product with us.We assure value for you effort to spread our concept and products .

डिशूम हर्बल पावर रिपेलेण्ट
जी हां हम अपने जीवन में रोगों से रोकथाम और खुद को स्वस्थ रखने के चक्कर में इतने ज्यादा रसायन और कीटनाशक जैसी चीजों का उपयोग खाने पीने और यहां तक कि मच्छरों और कीटों को भगाने के लिए प्रयोग करते हैं कि उनके द्वारा मच्छरों का और कीड़ों मकोड़ों का नाश तो हो ही जाता है परंतु उसका साइड इफेक्ट हमारे सांसो के द्वारा उन सभी जहरीले कीटनाशकों को श्वसन करते हुये जो हम ग्रहण करते हैं उसका दुष्परिणाम अनेक प्रकार के खतरनाक रोग जैसे त्वचा से संबंधित, सांसो से संबंधित मस्तिष्क से संबन्धित माइग्रेन और भी कई प्रकार के असाध्य और ऐसे ऐसे भयंकर रोगों से हमें जूझना पड़ता है जिसको हम पहचानते भी नहीं ।
आमतौर पर बाजार में उपलब्ध सभी प्रकार के मच्छर को मारने वाले या भगाने वाले प्रोडक्ट में ट्रांसफ्लूथरिन नाम का एक खतरनाक जहर याने कीटनाशक का उपयोग होता है । जिसका अभी तक कोई एंटी डॉट भी उपलब्ध नहीं है । बाजार में उपलब्ध सभी प्रकार की ब्रांडेड मच्छर भगाने वाले वेपराइजर हमारे जीवन में मच्छर को मारने और भगाने के साथ-साथ जहर घोंलने का भी काम कर रहे हैं । ऐसे समय में यदि हममें जागृति है तो हम कम से कम अपने बच्चों को खुद को और घर के बुजुर्गों को इन गंभीर बीमारी से बचाने के लिए अब हर्बल टेक्निक की तरफ मुड़ जाए । जिससे आपका जीवन स्वस्थ रहें और आपके दुश्मनों को आप लड़ते मारते भगाते हुए साथ साथ अपने सुरक्षा भी करना सीखे ना कि विनाश करने के चक्कर में सर्वनाश कर बैठे । डिशूम मॉस्किटो रेपेलेंट एक ऐसा हर्बल रिपेलेण्ट है जो इसेन्सियल आयल से एक्सट्रेक्ट करते हुए बनाया जाता है।
जिसका पेटेंट सोनीपत हरियाणा में रीनेचुरल हर्बल प्रोडक्ट लिमिटेड के पास सुरक्षित है। कांपेक्स मार्केटिंग लि इस प्रकार के प्रोडक्ट की हिमायत करता है तारीफ करता है और सभी तरह की मार्केटिंग करता है। जिससे हमारे आसपास खुशहाली फैले और जीवन में हम जैविक और हर्बल चीजों को अपनाने लग जाए । इसको लगाने से नींद भी अच्छी आती है और मच्छरों और अन्य प्रकार के कीड़े मकोड़ों से हमारी रक्षा भी होती है इसलिए आप अपने जीवन में अभी से परिवर्तन लाना शुरू करें और ढिशूम हर्बल पावर मॉस्किटो रेपेलेंट का प्रयोग आरंभ कर दें । यदि आप अपने आसपास के ऐसे कई लोगों को जानते हैं जिनके घर में मच्छर या इस प्रकार के मच्छर जन्य रोग जैसे डेंगू , चिकनगुनिया पनप रहे हो तो आप एक सामाजिक कार्य करें और उन तक इस प्रोडक्ट को पहुंचाएं। इससे आपके दो फायदे होंगे आपके संबंध भी सुदृढ़ होंगे और आपकी आर्थिक स्थिति भी दिनोंदिन मजबूत होती जाएगी क्योंकि जब आप एक समाज को योगदान देने वाला कार्य कर रहे हैं यानी कि मलेरिया उन्मूलन कार्य ।
यह कार्य अनेक प्रकार की श्रमजीवी संस्थाएं , एनजीओ के द्वारा एवं प्रशासन के द्वारा युद्ध स्तर पर किया जाता है परंतु जब तक हम और आप इसे व्यापक तौर पर या विशेष निजी तौर पर नहीं लेंगे तब तक इस प्रकार के मलेरिया मच्छर डेंगू चिकनगुनिया फैलाने वाले इन परजीवीयो से मुक्ति नहीं पाएंगे । यदि आप इस डिशूम प्रोडक्ट को सब जगह फैलाने में मदद करते हैं तो आपको एक अतिरिक्त आमदनी के साथ-साथ लोगों की दुआएं भी मिलेगी और इस प्रकार के कीटनाशकों के उपयोग से होने वाले दुष्परिणामों से बचत भी मिलेगा। वातावरण शुद्ध होगा थिंक फॉर यूनिटी आपको इस कार्य के लिए आह्वान करती है साथ ही साथ आपको विशेष डिस्ट्रीब्यूटर बन कर आपके फायदे के लिए आपको इस बिजनेस को समझाने के लिए आतुर है । यदि आप इच्छुक हो तो आज हमें कॉल करें और अपना प्रोडक्ट अपने वार्ड या अपने पंचायत लेवल पर डिस्ट्रीब्यूटर बनते जाए । आप इसे वितरण करने का कार्य चालू कर सकते हैं।
हमें मिले या लिखें
एक शानदार प्रोडक्ट
जानदार प्रोडक्ट और
ईमानदार प्रोडक्ट
Photo Gallery
जीवन में जहां चाय वहां राह
यानी कि मैं जो बात आपको कहना चाहता हूं कि जहां चाह होती है नहीं .....जहां चाय मिलती है वहां सबसे पहले बात बनती है । चाय का हमारे जीवन में कुछ इस तरीके से शामिल है कि सुबह से लेकर के रात तक हमें एक प्याली चाय की जरूरत होती है । एक दूसरे से दिल की बात मन की बात है कहने के लिए चाय बहुत आवश्यक होती है । चाहे किसी की शादी की चर्चा का ख्याल हो या किसी को देश के पीएम बनाने के लिए कोई बात करनी हो सब की चर्चा चाय पर ही शुरू होती है । कौम्पेक्स मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड में चाय के प्रमोशन के लिए अपने एक शानदार प्रोडक्ट बागान चाय को चुना है । यह बागान चाय आसाम की बागानों से लाई गई चुन चुन कर विशेष प्रकार के स्पेशल पत्तियों से बनाई गई सुपर दानेदार 222 , सुपर 555 एंड सूपर 777 प्रकार के कैटेगरि पर उपलब्ध है ।
इनकी मार्केटिंग करते समय इस बात का एहसास होता है कि अगर चाहे वास्तव में कड़क मजेदार और टेस्टी हो फ्लेवर युक्त हो तो चाय पीने का आनंद ही कुछ और होता है बागान चाय में हरी चाय पत्तियों या लीव का होना इस बात का प्रमाण है कि यह शुद्ध बागान की ब्रांडेड फार्मों द्वारा लाई गई वह प्रोडक्ट है जो मार्केट में उपलब्ध अन्य नामी-गिरामी प्रोडक्ट को टक्कर देती है । बागान चाय अपने हर रेंज के कस्टमर का ख्याल रखते हुए 222 , 555 एवं 777 जैसी चाय की पत्तियों का ताजा संग्रहण करती हुई लेटेस्ट पैकिंग करती है और जिसके आधार पर अपने महाकौशल रेंज और भारत के ऐसे कई रेंज में चाय पत्ती का वितरण , विपणन कार्य संभाल रही है । कौम्पेक्स मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा बागान चाय को थिंक फॉर यूनिटी के कूपन के साथ प्रमोशन किया जा रहा है ।
इस कूपन के द्वारा प्रत्येक जाए के पैकेट में जो ढाई सौ ग्राम से लेकर के 1 किलो तक के पैक में होती है इनमें उनके रेट एवं उपलब्ध मात्रा के आधार पर डिस्काउंट कूपन को समायोजित करते हुए लकी ड्रॉ कंटेस्ट में परिवर्तित कर देती है । बागान चाय की प्रमोशन हेतु कौम्पेक्स मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड प्रत्येक शहरों पंचायतों के घरों में इसे अपने वार्ड और पंचायत के विशेष संगठन के द्वारा पहुंचाने का कार्य आरंभ कर चुकी है। जी हां यदि हम अपने प्रत्येक घरों में इस प्रकार के कोऑर्डिनेटर बनाते जाए जिसमें एक आकर्षक रिटेल मार्जिन के साथ-साथ विशेष पैकेज की भी व्यवस्था होगी । मार्केटिंग के द्वारा हम आपके जीवन को सुखमय बना सकते हैं यूनिटी बना सकते हैं और साथ ही साथ संपन्नता की ओर भी आपको ले जा सकते हैं क्योंकि अमूमन छोटे से छोटे घर मेंआधा किलो से लेकर के ।
किलो तक की चाय प्रति माह में लगती है इसको देखते हुए यदि हम इसके विपणन या मार्केटिंग या इसके वितरण की ओर ध्यान दें तो आपकी जीवन में आम के आम और गुठलियों के दाम हो सकते हैं । कांपेक्स मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड इस कार्य हेतु थिंक फॉर यूनिटी के विशेष टीम के सौजन्य से अनेक प्रकार की मार्केटिंग को अंजाम देते हुए इस कार्य को पूर्ण कर रही है । हमें इस महान कार्य को पूर्ण करने के लिए देश के ऊर्जावान नौजवान या ऊर्जावान कर्मठ लोगों की आवश्यकता है जो अपना सिस्टम डिवेलप करने के लिए हम से मदद ले हमारी टीम उनके नीचे मार्केट बनाकर उन्हें देने के लिए लालायित है। हम उम्मीद करते हैं कि इस मुहिम के द्वारा हम ज्यादा से ज्यादा घरों तक इस प्रोडक्ट को पहुंचा कर अपना और साथ ही साथ पूरी टीम का भला कर सकेंगे ।
Website: www.think4unity.com
Email: [email protected] ,[email protected]
Office Address:
CompEx Marketing Pvt. Ltd.
Above woodland showroom , frist floor Russel chauk
Jabalpur Siddhivinayak distributer , shop no 7,Gopal arched
,Damoh naka , Jabalpur
Contact Info:
9340936058 JABALPUR
7974464807 JABALPUR
Tech Support & Team Support
9464601060 Ashish Ludhiana