Commodities

आसान है दुकान खोजना और होम डिलिवरी के लिये तोल मोल के आर्डर करना सोसल डिस्टेसिंग बनाते हुये
 

  • सभी प्रकार की हरी ताजी सीजन की सब्जियाॅ और सूखी सब्जिया जैसे आलू प्याज आदि जो मंडी और बाजार में मिलती है। डेयरी प्रोडक्ट जैसे दूध,दही,मख्खन,घी और हर महीने के किराना ,फल,मिठाइयाॅ,सीजनल पूजा पाठ की सामग्रिया भी आप किफायती दर पर सप्लाई करने वाला चुन कर होम डिलीवरी से प्राप्त करे।
  • सामिश-निरामिश सब्जिया जैसे मुर्गे, मीट, मटन ,अंड आपकी सुविधानुसार आर्डर करे ।उन्हें चुनिये जो आपको किफायती दर पर सप्लाई घर पहुॅचा के दे सके, थिंक फार युनिटी के कूपन द्वारा अपना आर्डर कन्फर्म करे। जिससे कि लकी ड्रा में आप सम्मिलित होकर भाग्यशाली ग्राहक भी बन सकें।
  • थिंक फॉर यूनिटी के पंचायत बाजार समूह में कार्य करने के लिए पूरे समूह को 3 चरणों में बांटा गया है। पहला मेंबर यानी सदस्य , दूसरा कोऑर्डिनेटर या सर्विस प्रोवाइडर या मर्चेंट और तीसरा प्रोड्यूसर याने की वेंडर ।
  • सभी ग्रुप में लोगों को थिंक फॉर यूनिटी के इस पंचायत बाजार से जुड़ने के लिए एक यूनिक मोबाइल नंबर तथा अपना आधार कार्ड का विवरण दर्ज करना अनिवार्य होगा। फिर आप किसी भी प्रदेश के किसी भी जिले से जहां से भी आप मूलतः निवास करते हो वहां से इसे रजिस्टर /दर्ज करते हुए अपना काम शुरू कर सकते हैं।
  • यदि आप लोकल के क्षेत्र में किसी सेवाओं या सामग्री को चाहते हैं तो अपने आसपास के वेंडर या अपने आसपास की कोऑर्डिनेटर से इसकी सेवा ले सकते हैं ।
  • यदि आप किसी दूसरे प्रदेश जिले से निवास करते हैं और वहां उस अमुक स्थान पर आपको आना हो या पहुंच रहे हो तो वहां से भी आप सीधे सीधे अपनी मांग के अनुरूप सामग्री का होम डिलीवरी प्राप्त कर सकते हैं । इस हेतु आप अपने ब्लॉक के माध्यम से डायरेक्ट अपनी मांग क्या वस्तु को डिस्प्ले कर सकते हैं बिडिंग के लिऐ ।
  • इसके एवज में कोऑर्डिनेटर या मर्चेंट से उसके बारे में जानकारी नोटिफिकेशन के द्वारा उन तक पहुंचाई जा सकती है जिनसे वह महत्वाकांक्षी स्वयं मेंबर अथवा ग्राहक को संपर्क करते हुए अपनी उचित दर या सबसे न्यूनतम दर को बता सकता है कि वह आपको किस प्रकार से अनुग्रहित कर सकेगा।
  • यही काम पहले एक ग्राहक को कई दुकानों में और कई लोगों से संपर्क करने के बाद मोलभाव करने के बाद ज्ञात होती थी और उसके लिए किसी भी प्रकार की ट्रेडिंग या सौदा करना बहुत ही कठिनाई भरा काम होता था जो अब इससे बहुत ही आसान है।
  • आपको केवल स्वयं को रजिस्टर करना है और जिस प्रकार की भी सामग्री सेवा की आपको अवश्यकता हो आप चाहे जहां रहते हो अपने नियर बाई एरिया से या संपूर्ण एरिया से आप उनकी प्राइस की कोटिंग लेते हुए सौदा काम कर सकते हैं ।